المدة الزمنية 6:29

डाईट प्लान 15 दिनों में 10 किलो कम करे चर्बी मुक्त कमर पाने का अचूक उपाय

1 910 مشاهدة
0
14
تم نشره في 2017/09/29

नमस्कार दोस्तों, वजन घटाने और कमर को चर्बी घटाने के लिए बहुत से तरीके है, इनमें से कुछ तो बहुत ही तकलीफ देह होते है, और कुछ तरीके अपना असर दिखने में इतना वक्त ले लेते है की इन्हें अपनाने वाला इसे आधा अधुरा ही पूरा कर पाते है, और निराश होकर उस उपाय को बीच में ही बंद कर देते है, किन्तु वजन और चर्बी से मुक्ति पाने के कुछ ऐसे उपाय भी है जिनकी सहायता से 15 दिनों में आसानी से काफी वजन घटाया जा सकता है | वजन घटाने के लिए अपनाये जाने वाले हरेक उपायों में अपने आहार में कटौती करनी पड़ती है, इस कारण कई बार उनके शरीर में विटामिन्स जैसे महत्वपूर्ण तत्वों की कमी हो जाती है, अगर आप भी अपने वजन और चर्बी को कम करना चाहते है तो इस डाईट प्लान को अपनाएं, इसमें इस्तेमाल होने वाले फल एंटी ऑक्सिडेंट से और विटामिन्स से भरपूर है जो आपको स्वस्थ तरीके से वजन घटाने में मदद करेंगे | इस डाईट प्लान में सिर्फ नींबू और पानी का प्रयोग किया जायेगा, यह आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर करेंगे, और शरीर में विटामिन्स की कमी को भी पूरा करेंगे, ताकि आप फिट और स्वस्थ रह सकें, इस डाईट प्लान का पालन करना बहुत ही आसान है, इसके लिए 15 दिनों तक सुबह रोजाना खाली पेट नींबू के रस को पानी में मिला कर विडिओ में बताये अनुसार पीना है, तो आइये इस बारे में जानते है | दोस्तों हमने यह चैनल बनाया ही इसलिए है ताकि हमारे बुजुर्गों द्वारा बताये गए देसी और घरेलु नुश्खों और उपाय तथा टोटकों को हम आप तक पहुंचा सकें | दोस्तों देसी घरेलु नुस्खों का साइड इफ्फेक्ट भी नही होता है और हम छोटी छोटी व्याधियों में डॉक्टर और हॉस्पिटल के चक्कर से भी बच जाते है तथा अनावश्यक खर्च से भी हमें छुटकारा मिलता है और बुजुर्गों द्वारा बताये गए छोटे छोटे उपाय और टोटकों से हमें जीवन में आने वाली बाधाओं और परेशानियों से छुटकारा मिलता है | आशा है दोस्तों आप सभी को हमारे विडिओ पसंद आ रहे होंगे और आप इनका लाभ भी उठा रहे होंगे, दोस्तों विडिओ लाइक करें और अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि उन्हें भी इनका लाभ हो ,और दोस्तों हमारे चेनल को सब्सक्राइब जरुर करें YouTube Channel ID: UCZE919hxZuao-Kk0bBnOzkg

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 3